रहटगांव- विधायक संजय शाह द्धारा बुधवार को स्थानीय बाजार क्षेत्र मे 20 लाख की लागत से रैन बसेरा का भूमि पूजन किया। साथ ही अशोक गौर के मकान के पास से बाजार क्षेत्र की ओर 100 मीटर सडक विधायक निधि से तीन लाख 40 हजार की लागत से बनने वाले सड़क का भी भूमि पूजन किया ।
स्थानीय बस स्टैंड पर स्वागत सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया था। जिसमें विधायक संजय शाह द्वारा भाजपा सरकार में किए गए कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई साथ ही आगामी दिनों में 50 लाख रुपए की लागत से अजनाल नदी पर पिंचिग निर्माण का कार्य भी होगा।जिसका अगले माह टेंडर जारी होगा।
विधायक शाह ने कहा की इस रैन बसेरा से क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ साथ वनांचल से आये आदिवासी ग्रामीणों को भी रूकने की व्यवस्था रहेंगी।क्योंकि रहटगांव मे रात्रि विश्राम के लिए फिलहाल कोई व्यवस्था नही हैं।क्षेत्रीय विधायक संजय शाह के विशेष प्रयास से यह सभंव हो पाया हैं।जिसके बनने से खासकर वनांचल के आदिवासियों को रहटगांव मे ठंड गर्मी तथा बरसात के मौसम मे विश्राम के लिए उचित व्यवस्था उपलब्ध होगी।गौरतलब हैं की विधायक संजय शाह द्धारा पहले भी रहटगांव को अनेक सुविधाये उपलब्ध कराई हैं जिनमे लगभग 30 करोड़ की लागत का आदिवासी कन्या परिसर/एकलव्य विद्यालय बनकर तैयार हो चुका हैं।
जो जिले की आदिवासी वर्ग की बालिकाओं के लिये शिक्षा के क्षेत्र मे बहुत बडी उपलब्धि साबित होगा।वहीं पूर्व मे तकरीबन 10 लाख की लागत से मंगल भवन का निर्माण भी कराया गया हैं।
भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सोलंकी, विधायक प्रतिनिधि हरिओम पटेल, भाजपा मंत्री गया प्रसाद पांडे, सरपंच सुमित्रा रंगीले, अन्य जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍
More Stories
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना
नदियों के उदगमों को संरक्षित करें, इनमें होती है भरपूर ऊर्जा
थाना दिवस में उपजिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं