मुकेश अम्बे रिपोर्टर



बड़वानी 02 फरवरी 2023 / बड़वानी जिले के एक प्रकरण में जहॉ पर एक नाबालिग बच्ची के साथ गंभीर घटना घटित हुई थी। उसमें श्रीमती वर्षा बाई, श्रीमती कमली बाई, श्रीमती भूरी बाई द्वारा पूरी हिम्मत व समझ-बूझ के साथ आरोपी को पहचाना व उसकी धरपकड़ में सक्रिय भूमिका भी निभाई । इनकी सक्रियता व सूझ-बूझ से पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही सम्पादित की गई ।
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के विशेष प्रयासों से बड़वानी जिले की तीनों महिलाओं को ‘‘ असली हीरो ‘‘ सम्मान से सम्मानित करने हेतु महिला सुरक्षा शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल को पत्र प्रेषित किया गया था। जिन्हे भोपाल स्त्री संघ के द्वारा उक्त सम्मान हेतु चयनित किया गया। 01 फरवरी 2023 को भोपाल में आयोजित कलेक्टर्स, कमीश्नर्स, आईजी, एसपी कॉफ्रेंस में श्रीमती वर्षा बाई, श्रीमती कमली बाई, श्रीमती भूरी बाई तीनों महिलाओं को मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर इनकी हिम्मत व साहस की सराहना की ।
इस दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा समाज के सभी लोगों को महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हेतु आगे आने व समाज में एक सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही भविष्य में उक्त दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को चिन्हित कर सम्मानित किये जाने का कार्य जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश