हरदा- अनिल माणिक हत्याकांड के मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता धर्मेंद्र पटेल को गिरफ्तार करने गई पुलिस की टीम पर हमला किया गया था। जिसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को दी हमले की वजह से पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई. जिसका मामला सिवनी थाना क्षेत्र में दर्ज कराया गया। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को पकड़ने के लिए 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है।
बावजूद इसके पुलिस के हाथ खाली हैं ।आपको बता दें कि कांग्रेस नेता पर अपने ड्राइवर की हत्या करने का आरोप लगा है. जिसके चलते पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी।
सूचना के बाद पंहुची थी पुलिस
बीते दिनों से हत्या के आरोपी धर्मेंद्र की तलाश कर रही पुलिस को सूचना मिली थी कि धर्मेंद्र सिवनी मालवा तहसील के गडरिया गांव में है. इसके बाद थाना प्रभारी सुशील पटेल, उप निरीक्षक मनीष चौधरी, उप निरीक्षक अमित भारद्वाज सहित कई अधिकारियों के साथ गांव में दबिश दी लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम की गाड़ी पर अपनी कार चढ़ा दी। जिससे पुलिस कर्मी घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी के साथ विजय पटेल नाम का एक युवक भी था। जो मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए थे । जिसके ऊपर भी पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पंहुचाने का मामला दर्ज कराया है। वही पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कि जो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍
More Stories
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त
उड़ता राजोद.. नशाखोरी..अब ओर चिंताजनक..धनी- मध्यमवर्गीय व गरीब वर्ग के अधिकांश युवा नशें के जंजाल में फंसे अंकुश जरूरी
अब फर्जी पत्रकारों पर होगी कारवाई जिसमे यूट्यूबरो की खेर नही