किरण रांका रिपोर्टर



दीक्षार्थी भजन का वर्षीदान वरघोड़ा शहर के वीरेंद्र धारीवाल निवास शांति नगर शगुन गार्डन से दादावाड़ी, कन्नौद रोड, कॉलोनी चैराहा, गल चैराहा, गंज मंदिर, सिकंदर बाजार, बड़ा बाजार, सब्जी मंडी होते हुए किला स्थित जैन मंदिर मालव गिरनार तीर्थ पहुंचा। इस दौरान दीक्षार्थी बहन का वरघोड़ा का शहर के अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। गंज मंदिर के पास पुखराज मेहता मित्र मंडल ने स्वागत किया तो वही बड़ा बाजार में कैलाश परमार मित्र मंडल ने भी स्वागत किया। इसी तरह अनेक स्थानों पर जैन समाज ही नहीं जनप्रतिनिधियों सहित शहरवासियों ने अनेक स्थानों पर दीक्षार्थी बहन वरघोड़ा का स्वागत किया। भव्य मंगल प्रवेश एवं दीक्षार्थी बहन के वर्षीदान का वरघोड़ परम पूज्या साध्वीवर्या गुरुणी पदमलता श्रीजी म.सा.परम पूज्या साध्वीवर्या गुरुणी पूर्णलता श्रीजी म.सा. एवं आष्टा नगर गौरव, धाड़ीवाल परिवार एवं आष्टा के जन-जन के ह्र्दय स्थल में विराजित लाड़ली बेटी परम पूज्या साध्वीवर्या तत्वरूचि श्रीजी महाराज साहेब (भावना बहन) आदि साध्वी जी भगवंतों की भव्य मंगल प्रवेश आगवानी आष्टा में हुई। दीक्षार्थी बहन के वर्षीदान वरघोड़ा में विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, नगर पालिका आष्टा की अध्यक्ष हेम कुंवर राय सिंह मेवाड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, पूर्व नप अध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व नप अध्यक्ष डॉ. मीना सिंगी, विधायक प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा, विनीत सिंगी, श्वेतांबर समाज के अध्यक्ष पवन सुराना, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष यतेंद्र जैन श्रीमोड, पुखराज मेहता, कृपाल सिंह मालवीय, पवन सुराणा, डॉ. हेमंत वर्मा, राजा राम, पूर्व जनपद अध्यक्ष बल बहादुर सिंह ठाकुर भगत, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट, सुरेश सुराना, रामू शर्मा, गोविंद सोनी, उत्तम सुराणा, नगीन सिंगी, प्रभात धारीवाल, जितेन्द्र बुदासा, विजय मेवाड़ा, वैभव मेवाड़ा सहित श्वेतांबर समाज दिगंबर समाज, अन्य समाज जन, जनप्रतिनिधि, नागरिक शामिल रहे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश