सफाई व्यवस्था पर लाखों रुपये खर्च होने के बाबजूद भी नगर में गलियों में कीचड़ फैला हुआ है
जिसका मुख्य कारण नगर की गलियों में आर.सी.सी न डल पाना मुख्य कारण बना हुआ है इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पैसो का उपयोग धरातल पर सही प्रकार से नही किया जा रहा है दरअसल मामला लहार नगर पालिका का है जहां पर दो दिन की बारिश ने ही नगर पालिका की पूरी पोल खोल दी।क्यों कि 2 दिन की बारिश में ही नगर के नाले नालियां भी चौक हो गए थे और तो और कई वार्डो में तो लोगो के घरों तक जाने के लिए कीचड़ में निकलना पड़ रहा है यहां बता दें कि नगर पालिका के वार्ड नम्बर एक ,तीन एवम नो के बार्डबासियों ने मुख्य नगर पालिका को लिखित रूप से शिकायत भी की गई है पर नगर पालिका लहार अभी अपनी कुम्भकर्णीय नींद में सोया हुआ है ।
लहार से
More Stories
नवोत्थान विद्या मंदिर स्कूल, चितोरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।
मालनपुर गरीब कन्या की शादी में 15000 कैसे कपड़े कन्यादान में दिया