रूपेश मोरे रिपोर्टर




आज ग्राम पंचायत पखांलिया मे पैसा एक्ट शांति विवाद निवारण समिति के तहत ग्राम करानिया के एक जमीनी विवाद और पीएम आवास के विवाद के दोनों पक्षों मे दोनों ही मामलों को बगैर किसी विवाद के शांतिपूर्वक निराकरण किया गया ग्राम करानिया मे लम्बे समय से हो रहे जमीनी विवाद को मुख्यमंत्री द्वारा पैसा एक्ट शांति निवारण समिति द्वारा
शांति से निपटारा कर दिया. मामले मे कई बार पुलिस एफायार भी हो चुकी हे. आखिरकार अंतिम निराकरण समिति द्वारा किया गया . जिसमे दोनों ही पक्षों की रजामंदी से सफल हुवा. बैठक मे ग्राम पंचायत सरपंच प्रेम पटेल. सचिव सुबला ओहरे. मोबालाइजर जयसिंह आवसे.पैसा एक्ट अध्यक्ष संतोष घोसले.गुलाब पंवार . राधेश्याम दंगोड़े. अरुण पवार . भारत जमरे. चेतराम खतवासे . अर्जुन. संदीप गोविंद. छोगालाल.व सभी ग्रामीण मौजूद रहे
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश