बुध्दनाथ चौहान रिपोर्टर

उमरेठ तहसील की ग्राम पंचायत चारगांव के ग्राम तिनसई में सगा समाज के सामाजिक बंधुओं ने बुधवार को पांच दिवसीय कोया पुनेम कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए गोंडी रीति रिवाज से बड़ा देव ठाना आदिवासी समुदाय जिन लोगों ने पांच दिवसीय कोया पुनेम दर्शन कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें सगा समाज के सामाजिक बंधुओं ने बड़ादेव की पूजा अर्चना की हमारे आदिवासी भाई बहनों बड़ादेव की सुमरनी की और गोंडी धर्म आचार्य कथावाचक ने गोंडी रीति रिवाज और संस्कृति के बारे में विस्तार से सामाजिक बंधुओं को अपने जाति विधि विभाग जानकारी से अवगत कराया जिसमें छिंदवाड़ा जिला पंचायत के जिला अध्यक्ष भी कार्यक्रम में शामिल हुए आयोजन में आदिवासी समाज के बीच पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष समाज के लोगों के साथ लोकधुन पर थिरकते भी नजर आए समाज के सदस्य भी उन्हें अपने बीच पाकर बेहद खुश थे..
श्री पुन्हार सभी वर्गो के बीच खासे लोकप्रिय हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष का दायित्व संभालते ही जिले के आदिवासी ग्रामों और समाज के बीच लगातार पहुंचते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण कर मुख्यधारा मे लाने प्रयासरत हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित कन्हैया धुर्वे फजीता धुर्वे सुरेश यूवनाती सतीश धुर्वे मेश्राम मर्सकोले जगदीश धुर्वे ज्ञान चंद धुर्वे महतलाल यहाके सिरपत धुर्वे सेवाराम मर्सकोले सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*