हरदा -जिले में नर्मदा पंचक्रोशी यात्रा 16 फरवरी से 20 फरवरी तक तहसील टिमरनी के ग्राम जलौदा से प्रारम्भ होकर तहसील हंडिया के ग्राम उंचान से नाव द्वारा नर्मदा नदी पार कर देवास जिले में प्रस्थान करेगी।
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने यात्रा के दौरान क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कार्यपालिक दंडाधिकारियों को दायित्व सौंपे है। उन्होने अनुविभाग हरदा में नर्मदा पंचक्रोशी यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये डिप्टी कलेक्टर सुश्री श्रुति अग्रवाल को दायित्व सौंपे है।
इसके अलावा उन्होने ग्राम हंडिया के लिये नायब तहसीलदार श्री आशीष मिश्रा तथा ग्राम उंचान के लिये नायब तहसीलदार श्री शिवदत्त कटारे की ड्यूटी लगाई है। उन्होने अनुभाग टिमरनी के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री महेश बड़ोले तथा ग्राम जलौदा के लिये नायब तहसीलदार सुश्री रेखा गुजरे को दायित्व सौंपे है।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍
More Stories
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना
नदियों के उदगमों को संरक्षित करें, इनमें होती है भरपूर ऊर्जा
थाना दिवस में उपजिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं