एडिटर एन चीफ पंडित नंदन शर्मा




130 लोगों ने शराब मांस छोड़ कर ली गायत्री मंत्र दीक्षा।
सिंघाना में शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार शाखा घाटगांव के द्वारा ग्राम में तीन दिवसीय पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ दिनांक 17,18,19 फरवरी को संपन्न हुआ । कार्यक्रम में प्रथम दिवस विशाल मंगल कलश शोभायात्रा के साथ कन्या पूजन एवम आरती ,प्रसाद व कन्या भोजन हुआ। रात्रिकालीन संगीत प्रवचन में कार्यकर्ता गिरधारी लाल मालवीय ने गायत्री,यज्ञ,और संस्कारों का जीवन में महत्व के बारे बताया। तेरसिंह चौहान ने आदिवासी समाज फैली रूढ़िवादी परंपरा के में बारे मे विस्तार से जानकारी दी। दूसरे दिन प्रातः 8:00 से पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ । जिसमे सैकड़ों लोगों ने यज्ञ में आहुतियां दी। एवम गर्भ पूजन संस्कार,नामकरण,मुंडन विद्या आरंभ संस्कार सम्पन्न हुए।
रात्रि कालीन प्रवचन में आदिवासी संत श्री प्रताप भाई द्वारा जीवन जीने की कला और गायत्री से जुड़कर सुखी जीवन और परिवार बच्चो को अच्छे संस्कार देने के बारे में बताया।कार्यक्रम में 6 गर्भपूजन, 15 नामकरण 2 मुंडन ,2 विवाह 115 दीक्षा 22 जनेऊसंस्कार संपन्न h
अंतिम दिवस गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति और भंडारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे कनसिंह मोरी, बदाम बघेल, गोविंद भाई, राम सिंह रणदा,बलराम रणदा,तेरसिंह देसाई और अन्य कार्यकर्ता ओ का सहयोग रहा।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश