हरदा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया के द्वारा टिमरनी विकासखंड के ग्रामो में चल रहे विकास कार्य देखे ।जिसमें ग्राम पंचायत नजरपुरा सरपंच आशा किरार के द्वारा कराए गए पचायत रिनोवेशन कार्य एवं पानी की टँकी का रिनोवेशन कार्य देखा।
ग्राम में वन रही गौ शाला का कार्य देखा जिसे शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये, अन्य कार्यों की प्रसंसा व्यक्त कर सराहना की , वही सरपँच आशा किरार द्वारा ग्राम के तलाव को अमृत सरोवर योजना के तहत 50 लाख की लागत वाला बड़ा तलाब बनाने की बात कही जिस पर सीईओ सिसोनिया के द्वारा इंजीनियर को तत्काल प्रपोजल बनाकर भेजने को कहा एव जल्द स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया।
जिला पंचायत सीईओ सिसोनिया ने अपने अमले के साथ रहटगांव ग्राम पंचायत भवन में चल रहे रिनोवेशन कार्यों का निरीक्षण कर पंचायत भवन की बाउंड्री वॉल बनाने के निर्देश दिए, साथ ही ग्राम पंचायत मे स्वीकृत अमृत सरोवर को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍
More Stories
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना
नदियों के उदगमों को संरक्षित करें, इनमें होती है भरपूर ऊर्जा
थाना दिवस में उपजिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं