*जिले में जारी अभियान, वाहन चेकिंग के दौरान धराया वाहन चोर*
*सारंगपुर पुलिस ने जप्त की चोरी की मोटरसाईकिल*
जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन में चोरी गए वाहनों की पतारसी कर अपराधियों की धरपकड़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओपी सारंगपुर सुश्री दास के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सारंगपुर व उनकी टीम को सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 30.05.21 को दौराने इलाका भ्रमण मूखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आगर से सारंगपुर तरफ एक काले रंग की पल्सर मोटरसाईकिल पर आ रहा है उक्त मोटरसाईकिल चोरी की हो सकती है मूखबिर सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी सारंगपुर उनि वीरेन्द्र सिंह धाकड के निर्देशन मे थाने से प्रआर 642 रामनारायण जटिया मय हमराह फोर्स के आगर नाका सारंगपुर पहुँचे व आगर तरफ से आने वालो की तलाश की गई चेकिंग के दौरान एक लडका काले रंग की पल्सर मोटरसाईकिल से आते दिखा जिसे रोककर मोटरसाईकिल के कागजात माँगे तो कोई कागजात होना नही बताया जिसकी आगे एवं पीछे की नम्बर प्लेट पर कोई नम्बर अंकित नही थे चेचिस नम्बर को चैक किया तो घीसा हुए मिले तथा इन्जन नम्बर पर DHZCEG99104 लिखा मिला, आरोपी द्वारा गाडी के कागजात पेश न करने पर मोटरसाईकिल चोरी की संदेह प्रतीत होने से मोटरसाईकिल जप्त की गई। आरोपी का कृत्य धारा 41(1-4),102 जा.फौ 379 भादवि के तहत दण्डनीय पाया जाने से थाना पर इस्तगासा क्रमांक 09/21 धारा (1-4),102 जा.फौ 379 भादवि का पंजीबध्द कर आरोपी से मोटरसाईकिल जप्त की गई है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर वीरेंद्र सिंह धाकड़ व उनकी टीम उपनिरीक्षक गोविन्द मीणा, प्रधान आरक्षक 16 जितेंद्र भिलाला, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 642 रामनारायण जटिया, आरक्षक 369 विक्रम दोहरे,आरक्षक 07 गब्बर सिंह, आरक्षक 405 आशिष सेन, आरक्षक 474 राकेश का महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा।
News24x7india
राजगढ़ से ब्यूरो चीफ अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त