जिला ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा






निमाड़ में गणगौर पर्व:
पिपली गंधवानी – मालवा निमाड़ का महापर्व गणगौर माता की आज ज्वारों की बाड़ी खुली ।
आज तीज के दिन गणगौर माता के जवारों की बाड़ियां खुली तो बाड़ी स्थल पंडित गोविंद जी शर्मा मंत्री जी के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसमें सहयोग पंडित अवधेश भोपे डेहरी का रहा कोरोना के 2 साल बाद जाकर लोगों को मां गणगौर देवी मां के दर्शन-पूजन करने का सौभाग्य मिला। गणगौर पर्व की धूम गांवों में जमकर देखी जा रही थी। बाड़ी पूजन के बाद अब रथों का श्रृंगार हु़वा। रणुबाई और धनियर ईश्वर राजा सजे-धजें और।गणगौर गीत और नृत्य को लेकर मातृशक्ति में काफी उत्साह है। गणगौर पर्व के परिदृश्य को देखे इस बार ग्राम में 39 से 40 गणगौर रथ लाए है ,वही सीरवी समाज, सिरवी समाज एवं अन्य समाज के समाजजन रथ बौड़ा रहे है, ।इस बार कोरोना के 2 साल बाद बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया यह पर्व । यानी इस बार झालरियों पर नाच-गाना जमकर होगा। पिपली से धार जिला ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा की खास खबर
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो