राजू देवड़ा रिपोर्टर


आज बालीपुर धाम में हरिओम ग्रुप के द्वारा रात्रि विश्राम गणगौर माता का कार्यक्रम रखा गया है यह रात्रि विश्राम हरिओम ग्रुप के द्वारा रखा गया है इस कार्यक्रम में शाम को गणगौर माता ढोल डीजे ताशे धूमधाम से आई माता मंदिर में से अंबिका आश्रम बालीपुर धाम योगेश जी महाराज गणगौर माता सब को पानी पिलाया वापस अंबिका आश्रम से आई माता मंदिर में लाए गए और रात्रि विश्राम मंदिर में रखा गया है शाम को नाचने का कार्यक्रम रखा गया है और सुबह का भोजन हरिओम ग्रुप के द्वारा गाया गया है इस कार्यक्रम में हरि ओम ग्रुप के द्वारा गणगौर माता कार्यक्रम रखा गया है
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें