राहुल राठोड़ रिपोर्टर


सरदारपुर- राजोद नवागत मेडिकल ऑफिसर अग्रवाल का पीएससी सेक्टर के अधिकारियों कर्मचारियों ने तिलक लगाकर श्रीफल व पुष्प हारों से स्वागत किया गया।
उसी अवसर पर नवागत मेडिकल ऑफिसर ने सेक्टर के कर्मचारियों की बैठक में सभी ए एन एम आशा कर्मचारियों को क्षेत्र में जरूरत मन्दो तक स्वास्थ्य सेवा दिलाने की अंतिम कड़ी आप ही है, स्वास्थ्य की कड़ी में आज का मुख्य उद्देश्य है (मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य)
उसी के साथ उम्मीद है कि अब आप अपने क्षेत्र की प्रत्येक गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशु व शिशुओं को स्वास्थ्य केन्द्र हम तक लेकर आए या रेफर करेंगे, जिससे उचित समय पर जरूरत मन्द व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ मिले, व हम मातृ मृत्यु और शिशु मृत्यु को कम करने का प्रयास करते रहेंगे। वहीं क्षेत्र की अन्य जनस्वास्थ्य सेवा इलाज के लिए व पुलिस को एम एल सी के लिए ब्लाक स्तर पर नहीं जाना पड़ेगा।
इस अवसर पर पूर्व मेडिकल ऑफिसर भी बैठक में उपस्थित हुए व सभी कर्मचारियों को में अप्रत्यक्ष रूप से आपके साथ ही हूँ, जब भी हमारी सेवा की आपको जरूरत लगे हम हाजिर है।
इस अवसर पर आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ पुजा शर्मा सेक्टर सुपरवाइजर रमेश भूरिया, सीताराम ठाकुर, व तूफान सिंह बेनल मुमताज़ खान, शर्मा, कल्पना गोकले , सागर ओहरी,ज्योति वर्मा, उमा मरु, प्रतिभा, रुखमा, ए एन एम आशा सुपरवाइजर संगीता भूरिया, तेजा अमृत, सुनीता महेश,काली डामर, सभी आशाएँ ,कैलाश नायमा,कृष्ण वीर, सुनील सिंदल मौजूद रहे । जानकारी सेक्टर सुपरवाइजर रमेश भूरिया ने दी।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो