जिला ब्यारो चीफ मुकेश अम्बे


बडवानी -जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी के आदेशानुसार विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, जिला न्यायाधीश श्री मानवेंद्र पवार के मार्गदर्शन में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्राओं के बीच विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मानवेंद्र पवार के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं निःशुल्क विधिक सहायता अधिवक्ता योजना, मध्यप्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिक्रर योजना,आदि योजनाओ की जानकरी के साथ-साथ शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी देकर बताया कि कौन सी पढ़ाई कर किस फील्ड में जा सकते हैं के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्री विनय जैन द्वारा बालिकाओं को किशोर न्याय बोर्ड में संचालित होने वाली कार्यवाही एवं नालसा बच्चों से मैत्रीपूर्ण संबंधो के लिए विधिक सहायता योजना, लेंगिक उत्पीड़न से बालकों का संरक्षण अधिनियम आदि के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी से बच्चो को अवगत कराया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा के द्वारा साइबर अपराधों से बचाव हेतु कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। पैरालीगल वालंटियर श्रीमती अनीता चोयल के द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 15100, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा पूछे गए सवालों को जवाब दिया जाकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस अवसर पर अधीक्षिका श्रीमती सारीज बडोले व छात्राएं उपस्थित रही।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश