*सैनिक सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि

मेहगांव, बीते दिनों पूर्व पूर्व सैनिक राकेश सिंह भदोरिया निवासी पर्रावन की पुत्री शिवानी सिंह भदोरिया जोकि लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर कार्यरत थी जिनका दिल दौरा पड़ने से इलाज दौरान असामयिक निधन हो गया है उनकी अंत्येष्टि आज पूरे सैनिक सम्मान के साथ ग्राम पंचायत पर्रावन में की गई इस दौरान राज्य सरकार में राज्य मंत्री ऑफिस भदोरिया के प्रतिनिधि के रूप में भारत सिंह भदोरिया रिंकू अमित दांतरे अशोक भारद्वाज राकेश शुक्ला रंजीत सिंह गुर्जर राहुल सिंह भदोरिया समेत स्थानीय पुलिस एवं राजस्व अधिकारी गणों की मौजूदगी में अंत्येष्टि की गई मालूम हो कि इससे पूर्व में इनके पिता श्री राकेश सिंह भदोरिया को युद्ध के दौरान गोली लगने से घायल हुए थे तदोपरांत इनकी पुत्री शिवानी को अभी बीते वर्ष पूर्व ही सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर चयनित किया गया था
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754

More Stories
सोनू पुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष अटेर बनाए जाने पर हार्दिक बधाई
खुश खवरी बड़े ही हर्ष एवं खुशी का बिषय है कि
निर्माण कार्यों को मौके पर उपस्थित रहकर समय-सीमा और पूरी गुणवत्ता के साथ कराएं – कलेक्टर