*म्याना रेलवे स्टेशन के पास मिला अज्ञात महिला का कटा हुआ शब*
म्याना रेल्बे स्टेशन के पास आज रात करीब 11.30 बजे एक महिला का शब पटरी पर पड़ा मिला इसकी सूचना रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे पुलिस को दी रेलवे पुलिस मौके पर पहुचकर शव को अपने साथ गुना जिला चिकित्सालय ले गयी महिला के पास किसी तरह का पहचान पत्र नहीं मिला है जिससे ये शिनाख्त हो पाती की महिला कहा की रहने वाली है महिला ट्रैन से गिरी या किसी ने मार कर फैक दिया या महिला ने खुदकुशी की इसका पता तो रेलवे पुलिस की विवेचना या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा
News24x7india
गुना से मोहन शर्मा के रिपोर्ट
More Stories
अर्जुन भगवान कृष्ण से पूछते हैं कि ब्रह्म क्या है,
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित की 26वीं किश्त
सांसद सिंधिया ने केदारनाश दर्शन प्रारंभ करने संदर्भित जिलाधीश को लिखा पत्र ।