मानस भवन मे 546 व सरस्वती शिशु विद्यामंदिर में 198 लोंगो का हुआ टीकाकरण
गुना। कोरोना मुक्त मध्यप्रदेश बनाएं, आयो वैक्सीन लगवाएं कार्यक्रम के अंतर्गत कोरोना टीकाकरण के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान के तहत प्रशासन के सहयोग से नगर के दोनों ऑनलाइन वेक्सीनेसन केंद्र मानस भवन एवं सरस्वती शिशु विधामंदिर में टीकाकरण किया गया। भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली द्वारा सेवा ही संगठन2 के तहत वेक्सीनेसन सेंटर पर सेवाएं देते हुए मीडिया के माध्यम से बताया कि रविवार को गुना नगर के दोनो सेंटरों को मिलाकर 744 लोंगो का ऑनलाइन ब ऑनसाइट वेक्सीनेसन हुआ जिसमें मानस भवन गुना में 546 एवं सरस्वती शिशु विधा मंदिर में 198 लोंगो का टीकाकरण किया गया।
विकास जैन ने मीडिया के माध्यम से बताया की सोमबार को मानस भवन गुना में 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को कोवाक्सिन एवं कोविशील्ड के दूसरे डोज का टीका लगाया जाएगा।
श्री जैन ने 18 प्लस एवं 45 प्लस के लोंगो से आग्रह करते हुए कहा कि जिन लोंगो ने कोविक्सिन के पहले डोज से 28 दिन एवं कोविशील्ड के 84 दिन पूरे होने पर दूसरे डोज का टीका अवश्य लगवाए ओर कोरोना को हराएं।
इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी अनिल कुमार विन्चुकर, वेक्सीन, कोल्ड चैन मैनेजर विवेक गुप्ता मानस, भवन टीका प्रभारी रीता तिवारी व नोडल अधिकारी भागवत झा, डॉ सतीश सनोरिया, वेक्सिनेशन स्टोर प्रभारी दिनेश शर्मा शाकिर अली, प्रमोद श्रीवास्तव उपस्थित रहे। दोनो वेक्सीनेसन सेंटर पर टीका कराने आये लोंगो का स्वास्थ्य की जांच एवं रजिस्ट्रेशन , सोशल डिस्टेंसिंग बनवाकर लोगों का ध्यान रखा जा रहा है।
More Stories
अर्जुन भगवान कृष्ण से पूछते हैं कि ब्रह्म क्या है,
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित की 26वीं किश्त
सांसद सिंधिया ने केदारनाश दर्शन प्रारंभ करने संदर्भित जिलाधीश को लिखा पत्र ।