*मानस भवन मे 663 व सरस्वती शिशु विद्यामंदिर में 290 लोंगो का हुआ टीकाकरण*
*जिला सेंट्रल जेल में 376 कैदियों को लगा कोरोना टीका*
गुना। कोरोना मुक्त मध्यप्रदेश बनाएं, आयो वैक्सीन लगवाएं कार्यक्रम के अंतर्गत कोरोना टीकाकरण के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान के तहत प्रशासन के सहयोग से नगर के दोनों ऑनलाइन वेक्सीनेसन केंद्र मानस भवन एवं सरस्वती शिशु विधामंदिर में टीकाकरण किया गया। भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली द्वारा सेवा ही संगठन2 के तहत वेक्सीनेसन सेंटर पर सेवाएं देते हुए मीडिया के माध्यम से बताया कि सोमबार को गुना नगर में तीनों सेंटरों को मिलाकर 1329 लोंगो का ऑनलाइन ब ऑनसाइट वेक्सीनेसन हुआ जिसमें मानस भवन गुना में 663 एवं सरस्वती शिशु विधा मंदिर में 290 लोंगो का सोशल डिस्टेन्स के साथ टीकाकरण किया गया। तो वही आज सोमबार को जिला सेंट्रल जेल में कैदियों के लिए विशेष टीकाकरण कैम्प लगाया गया जिसमें 376 कैदियों का वेक्सिनेशन किया गया। जिसमे 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का 350 व 45 वर्ष के ऊपर के 26 कैदियों को टीका लगाया गया।
मानस भवन गुना में युवा बड़े उत्साह के साथ टीकाकरण करा रहे है तो वही एक दिव्यांग उषा जैन 52 वर्ष ने पति अरविंद जैन के साथ मानस भवन वेक्सिनेशन सेंटर पहुँची।ओर उन्होंने स्वयं व अपनी बेटी रुचि जैन को कोरोना का टीका लगवाया। टीकाकरण पश्चात रुचि जैन ने नगरवासियों से आग्रह करते हुए कहा सभी को कोरोना टीका अवश्य लगवाना चाहिए साथ ही टीका लगने के बाद मास्क व सोशल डिस्टेंस के साथ सावधानी से रहे तो निश्चित ही कोरोना की जंग में देश विजय प्राप्त करेगा।
विकास जैन ने मीडिया के माध्यम से बताया की मानस भवन गुना में 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को कोवाक्सिन एवं कोविशील्ड के दूसरे डोज का टीका लगाया जा रहा है
श्री जैन ने 18 प्लस एवं 45 प्लस के लोंगो से आग्रह करते हुए कहा कि जिन लोंगो ने कोविक्सिन के पहले डोज से 28 दिन एवं कोविशील्ड के 84 दिन पूरे होने पर दूसरे डोज का टीका अवश्य लगवाए ओर कोरोना को हराएं।
इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी अनिल कुमार विन्चुकर, वेक्सीन, कोल्ड चैन मैनेजर विवेक गुप्ता, मानस भवन टीका प्रभारी रीता तिवारी व नोडल अधिकारी भागवत झा, डॉ सतीश सनोरिया, रवि शिवहरे, मनोज सेन, शाकिर अली, अभिषेक सोनी आदि जिला चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित रहे।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो