*हरिओम शर्मा बने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सोशल मीडिया प्रभारी*

*शुभचिंतको ने शर्मा जी को दी बधाई*
*लहार-*
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित संजय तिवारी,प्रदेश अध्यक्ष मुकेश तिवारी एवम युवा जिलाध्यक्ष पंकज बाबू करैया की अनुसंसा पर हरिओम शर्मा निबासी गिरबासा को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का युवा सोशल मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया वहीं शोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त होने के बाद हरिओम शर्मा ने संगठन को भरोसा जताते हुए कहा कि वह सदैव ब्राह्मण समाज को एकजुट करके संगठन से जोड़ने का काम करेंगे और ब्राह्मण उत्पीड़न के खिलाफ संगठन की मुहिम को गतिशीलता प्रदान करेंगे।यहां बताना मुनासिब होगा कि पण्डित धमेंद्र शुक्ला मूलतः भिण्ड जिले के लहार क्षेत्र के ग्राम बैशपुरा के निवासी हैं श्री शुक्ला जी को उनके परिवारजनों,शुभचिंतको व उनके मित्र बन्धुओ ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां