सनातन संस्कृति और संस्कार के अनुरूप कार्यक्रम हुआ ।
एस पाटीदार रिपोर्टर



लोकेशन :- मनावर।
विओ :—-मनावर से 5 किलोमीटर की दूरी पर बसे श्री धाम बालीपुर में सात दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत माताजी की प्रतिष्ठा के चौथे दिन देव पूजन और अनुष्ठान कर संध्या कालीन आरती की गई ।महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर धर्म लाभ ले रहे है।देव पूजन ,हवन हुआ। देवताओं को गांव मे भ्रमण करवाया गया। इस दौरान धर्मगुरु राजस्थान के दीवान साहब, बालीपुर धाम के प्रमुख योगेश जी महाराज,भंवर महाराज नार्लीकर धाम एवं अन्य साधु ,संत उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम परिवार गली में सफेद गादी के दीवान साहब नवीन मंदिर मे आकर गादी पाठ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। रात्रि कालीन में भजन संध्या हुई। भजन प्रभावक शुरम जी राणा रतलाम, कृतिका जी राठौड़ काली बावड़ी ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। देर रात तक श्रोतागण सुनते रहे।समाज प्रमुख लक्ष्मण परमार, जगदीश चोयल, हाथी अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर एस जगदीश पाटीदार ।
More Stories
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर