लोकेशन=राहतगढ़
दिनांक 05=05=23
जिला ब्यूरो चीप भुजबल जोगी




सागर जिला के राहतगढ़ ब्लाक के ग्राम बरोदिया बल्लभ में चल रही संगीतमय में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का आयोजन चल रहा है कथा व्यास पंडित श्री द्वारका प्रसाद तिवारी ने विधि विधान से पूजा अर्चना करके भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव गांजे बाजें संकीर्तन के साथ भक्त मन्नू का झूम उठे एवं जन्म उत्सव मनाया गया एवं पंडित श्री द्वारका प्रसाद तिवारी जी ने कहा रामकथा सत्संग सुनने से कल्याण होगा उद्धार होगा कलयोग में भगवान का नाम संकीर्तन से ही कल्याण होगा सभी वृत का राजा एकादशी का व्रत करना चाहिए सब मंत्रों का राजा राम नाम है है कथा मुख्य यजमान चौधरी भीकम सिंह कुर्मी एवं कथा में सैकड़ों की संख्या में समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रीय श्रृद्धालु शामिल हुए समस्त चौधरी परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
More Stories
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर