लोकेशन:मांड़ई माल
परासिया विधानसभा के अंतर्गत भाजपा के पटपड़ा मंडल की कामकाजी बैठक ग्राम मांड़ई माल में आयोजित की गई
उक्त बैठक का मूल उद्देश्य आगामी 27 जुलाई 2025 दिन रविवार को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात के कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर करने पर हुई चर्चा
भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री राकेश बेलवंशी ने बताया पूर्व में जून माह में भाजपा मंडल पटपड़ा द्वारा सभी बूथों पर मन की बात का कार्यक्रम किया था,उक्त पटपड़ा मंडल मन की बात कार्यक्रम में 100%अंक होने पर भाजपा जिला संगठन के द्वारा मंडल अध्यक्ष श्री बेलबंशी एवं समस्त कार्यकर्ताओं की सराहना की गई
सभी कार्यकर्ताओं का मंडल अध्यक्ष श्री बेलबंशी ने आभार जताया बैठक में एक पेड़ मॉं के नाम लगाने के विषय भी चर्चा हुई। उक्त बैठक में भाजपा पटपड़ा मंडल अध्यक्ष श्री राकेश बेलवंशी, भाजपा मंडल महामंत्री द्वय अंकुश जयसवाल,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गण डूपेंड्र ढोके,बावी रघुवंशी, दिनेश यदुवंशी,तिलकराम साहू, भाजपा मंडल गण रमेश चंद्रवंशी,वीरु साहू,घनश्याम कुमरे,भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी पंकज दुबे, भाजपा मंडल कार्यालय मंत्री रुपेश सोनी,अजा मंडल अध्यक्ष राम भावरकर,भाजपा मंडल पूर्व उपाध्यक्ष इंदर टांडेकर,भाजपा मंडल आई टी सेल प्रभारी हेमेंद्र सिंह चौहान, पूर्व जनपद सदस्य भाजपा नेता लक्ष्मी चंद्रवंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता गण नवीन बाऊसकर, राधेश्याम यदुवंशी,धर्मेन्द्र अहिरवार, जानर्धन सरयाम,राजेन्द्र पवार, गुरु पटेल,पवन यदुवंशी,कन्हैया साहू,भारत बंदेवार,झबल सिग शीलू,महेश शीलू,राहुल भावरकर,सुनील यदुवंशी, बाबूलाल साहू, धनलाल मर्सकोले,सगनलाल बनके, आकाश यादव, ब्रजेश यादव, पंकज यदुवंशी,केवल यदुवंशी, ज्ञानेश्वर पटेल, अर्जुन यदुवंशी, अंकित यदुवंशी,राजेश नागवंशी आदि भाजपा के कार्यकर्ताओं गण उपस्थित उक्त भाजपा मंडल पटपड़ा की कामकाजी बैठक में उपस्थित हुए।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल