मुकेश अम्बे रिपोर्टर




बड़वानी 13 मई 2023/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी ने प्रातः 10.30 बजे जिला न्यायालय परिसर बड़वानी के परिसर में लगे पेड़ों पर पक्षियों के लिए दाना एवं पीने के पानी की व्यवस्था के लिए मिट्टी के सकोरे बांधकर उनमें पानी डाला। इस दौरान उनके साथ विशेष न्यायाधीश श्री जाकिर हुसैन, सीजेएम श्रीमती सीता कन्नौजे, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम मुकाती, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मानवेन्द्र पंवार, मुख्य लीगल डिफेंस काउंसलि श्री हेमेन्द्र कुमरावत सहित न्यायाधीशगणों, अधिवक्ताओं एवं जिला न्यायालय बड़वानी के स्टाफ ने भी पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे बांधकर उनमें दाना एवं पानी रखा।
इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की गई। पक्षियों के लिए सकोरे जगह-जगह लगाकर उसमें पानी डाला गया। उन्होने सभी से अपील की, कि हर व्यक्ति गर्मी में अपनी छत पर या पेड़ों पर आंगन में पक्षियों हेतु दाना पानी की व्यवस्था कर इस पुनीत काम में सभी सहभागी बने।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश