*तीन ट्रक भरकर स्वास्थ्य सुविधा हेतु गुना अस्पताल को मिले उपकरण
ग
ुना। मेडिकल उपकरण वितरण कार्यक्रम ग्वालियर में मुख्यातिथि केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र सिंह जी तोमर जी द्वारा गुना जिले को स्वास्थ्य सुविधा हेतु आवश्यक जरूरी उपक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह सिकरवार एवं सीएचएमओ डॉ पी वूनकर को सूची के साथ प्रदान किए।
भाजपा जिला सोशल मीडिया विकास जैन नखराली ने मीडिया के माध्यम से बताया कि जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के हाल में मेडिकल उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य सुविधा वेहतर हो इसलिय ग्वालियर में मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र सिंह जी तोमर जी द्वारा गुना जिले को स्वास्थ्य सुविधा हेतु आवश्यक जरूरी उपक्रम प्रदान किये। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद डॉ के पी यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार, बरिष्ठ भाजपा नेता पवन जैन, जिला सोशल मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ,आर एन यादव सीएचएमओ डॉ पी वूनकर द्वारा हरि झंडी दिखाकर ग्वालियर से तीन ट्रक स्वास्थ्य उपकरण के रवाना किये। साथ ही एक एक्सरा मसीन भी शामिल है।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..