रिपोर्टर – अमित परौहा






आज माननीय विधायक सुशील तिवारी इंदू भैया जी एवं भैया हर्ष इंदु तिवारी द्वारा आज दोपहर 2:30 नवीन ज्योति सिनेमा में प्रसारित द केरला स्टोरी मूवी पनागर विधानसभा की समस्त माताओं बहनों के साथ एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा सभी के साथ नवीन ज्योति सिनेमा पनागर में द केरला स्टोरी मूवी महिलाओं एवं बहनों के लिए फ़िल्म #TheKeralaStory को देखने पनागर के थियेटर को बुक कर फ्री शो विधायक जी द्वारा रखा गया महिलाओं ,बहनों एवं भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ देखी और अपने अपने सुझाव सभी ने प्रेषित किए कि आज की युवा पीढ़ी को ऐसी फिल्म देखनी चाहिए और उन्होंने अपने अपने घरों के अभिभावकों को भी सनातन धर्म के बारे में बताने के लिए बच्चों को समझाने के लिए कहा और थिएटर में सभी के चाय नाश्ते के लिए भी विधायक जी द्वारा निशुल्क व्यवस्था की गई जिसमें भारी संख्या में महिलाएं बहन और बच्चों के साथ भाजपा कार्यकर्ता गण शामिल हुए रीना जैन लक्ष्मी पटेल, आनंद जैन, अंकुर जैन, सर्वेश मिश्रा, गोवर्धन खेतपाल, शैलेंद्र साहू, सुरेश पटेल, विनय खत्री, दीपू विश्वकर्मा, सोहेल फैजल खान,रोहित दुबे, सचिन पटेल, सतीश पटेल, शेखर द्विवेदी, यशपाल केवट, सुधांशु पांडे, दीपू नामदेव, दस्सी खटीक,
मुकेश पारसवानी, सुमित परवानी, प्रिंस शुक्ला आदि लोग मौजूद थे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल