जिला ब्यूरो चीफ आरिफ हुसैन


आलीराजपुर। पटेल पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा नीतिशा उपाध्याय का आई.ए.ओ. (इंडियन एकेडमी ऑफ साईंस बेंगलुरू के द्वारा रिसर्च फेलोशिप के लिए चयन किया गया है। गोरतलब है कि नितिशा वर्तमान में कैन्द्रीय विश्वविद्यालय सयाजी राव कालेज बडौदा में अध्यनरत है एवं कृष्णचन्द्र उपाध्याय एवं संजना उपाध्याय की पुत्री है। नितिशा अपना फेलो शिप लखनऊ विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसरों श्री यू सी लवनिया जी एवं श्रीमती रूपा श्री के मार्ग दर्शन में करेगी जिसमें नितिशा का कार्य क्षेत्र मेडिसिनल एवं ऐरोमैटिक प्लांट रहेगा। पूरे अनसंधान की मॉनिटरिंग आई ए एस सी दिल्ली / बेंगलोर के द्वारा की जायेगी । कोरोना काल की परेशानियों को देखते हुए जरूरी हो जाता है की नये-नये अनुसंधान एवं प्रयोग किये जायें, इसी दिशा में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा थ्योरी के बजाए रिसर्च के उपर कार्य किया जा रहा है, जिस से भविष्य के लिए अच्छे वैज्ञानिक देश में तैयार किये जा सके । उल्लेखनीय है कि नितिशा कोलकता में आयोजित आई आई फसी में मध्यप्रदेश का प्रतिधिनित्व कर चुकी है, जिसे प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वयं संबोधित किया गया था, एवं तत्कालीन विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन जी के द्वारा प्रशास्ति पत्र से सम्मानित किया गया था । इस उपलब्धि पर पटेल स्कूल के चेयरमेन महेश पटेल एवं अध्यक्ष सेना पटेल ने कहा की नितिशा की ये सफलता बच्चों को रिसर्च एवं इनोवेशन के लिए प्रोत्साहित करेगी । एवं नितिशा को स्कूल के उप प्राचार्य, अमित परिहार, आर. एस. दुबे, निलम अशोरिया एवं इंद्राणी मसार ने बधाई दी ।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें