एस पाटीदार रिपोर्टर






त्रिपुण्ड भस्मी का वितरण भी हुआ।
लोकेशन :-मनावर।
विओ:–श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज अंबिका आश्रम बालीपुर से संचालित श्योपुर (मध्य प्रदेश) में ब्राह्मण बालको का नि:शुल्क जनेऊ संस्कार हुआ। ।पवित्र स्वीप नदी के किनारे स्थित तपोभूमि जति घाट पर जनेऊ संस्कार का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
श्रीयोगेश जी महाराज ने बताया कि प्राचीन काल में बालकों को पढ़ाने के लिए गुरुकुल भेजा जाता था तथा वहां से वैदिक संस्कार सीखकर संपूर्ण जीवन के जीविकोपार्जन का अध्ययन कर लेता था। वैदिक मंत्र पद्धति से यज्ञोपवित संस्कार भरत शर्मा ,हिमांशु शर्मा एवम विशाल गौतम के आचार्यत्व मे हुआ। 20 ब्राह्मण बटुको का यज्ञोपवित संस्कार हुआ। रविंद्र जी शर्मा ने यज्ञोपवीत की महत्ता एवम उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस प्रयास की सराहना सभी लोगों ने की। श्री बालीपुर धाम से संध्या पुस्तिका एवं अन्य सामग्री तथा हवन की त्रिपुण्ड भस्मी ब्राह्मणो को भेंट की गई । बटुको को पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया तथा कान में गायत्री ,गुरू मंत्र बताया गया।उक्त जानकारी सतगुरू सेवा समिति के अध्यापक जगदीश पाटीदार ने दी।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें