अजय सोनकर रिपोर्टर




लोकेशन सागर=
(श्री बालाजी प्रभात जन सेवा समिति) की टीम ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं का मां दुर्गा मंदिर बाघराज धार्मिक स्थल पर सम्मान समारोह आयोजित किया और बच्चों के लिए हमारी टीम ने प्रोत्साहित किया उनका मनोबल बढ़ाया बच्चों के लिए शीश, पेन, काफी, आदि वस्तुएं बांटे गए राजेश जैन फुसकेले एवं रामेश्वर कोरी ने बताया कि हम पढ़ाई करने वाले लगनशील बच्चों के लिए ऐसे ही प्रेरित करेंगे क्योंकि उनका आत्मविश्वास और शानदार हो सके और बच्चे खूब पढ़े खूब बड़े और हम यह कार्य कई वर्षों से करते आ रहे हैं इस मौके पर (श्री बालाजी प्रभात जन सेवा समिति) के सदस्य मौजूद रहे जिसमें रामेश्वर कोरी, राजेश जैन, अजय सोनकर, शैलेंद्र पटेल, कालूराम मासाब, चंदू कोरी, आकाश मासाब, आदि मौजूद रहे
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें