लोकेशन = सागर
दिनांक 29=05=23
जिला ब्यूरो चीप भुजबल जोगी





स्लंग / देवरी से सागर की और फोर लाइन पर दो डंपर आपस में टकरा गए थे एक डंपर ने पीछे से दूसरे डंपर को टक्कर मार दी थी जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे इसकी सूचना राज्य स्तरीय डायल हंड्रेड कंट्रोल रूम भोपाल के माध्यम से सागर पुलिस कंट्रोल रूम को मिली जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम सागर द्वारा थाना देवरी की एफआर व्ही 12 को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद करने हेतु आदेश किया गया जिस पर एफआर v12 में उपस्थित स्टाफ द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों घायलो को अस्पताल पहुंचाया
घायलों कि पहचान
1 प्रेम पिता लखन विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी कुसुम विहार कॉलोनी देवरी
2 कौशल पिता परसोत्तम पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी देवरी को देवरी सीएससी हॉस्पिटल लाकर भर्ती करवाया गया दोनो घायल खतरे से बाहर है जिन का देवरी अस्पताल मे इलाज चल रहा है
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें