महा वेक्सिनेशन अभियान में गल्ला ब्यापारी संघ डबरा ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका गल्ला मंडी में गल्ला मंडी व्यपारी संघ के तत्वाधान किया गया वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन।
डबरा गल्ला मंडी परिषर में व्यपारी संघ द्वरा लागए गए निःशुल्क वेकिसिनेशन शिविर में बड़ी संख्या में लोगो को लगाई जा रही है वेक्सीन। गल्ला मंडी ब्यापारी संघ के अध्यक्ष मुन्ना लाल गुप्ता के नेतृत्व में मंडी ब्यापरियो ने वेक्सिनेशन शिविर लगाया है। जिसमें भापजा नेता एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष मुकेश कुमार गौतम (बन्टी) सहित डबरा SDM प्रदीप शर्मा, तहसीलदार रामनिवास सिंह सिकरवार ने पहुँच कर शिविर का शुभारंभ किया है।
वही पर वेक्सिनेशन शिविर आयोजन के शुभारंभ में पहुचे पूर्व मंडी अध्यक्ष मुकेश गौतम बन्टी सहित SDM प्रदीप शर्मा-तहसीलदार रामनिवास सिंह सिकरवार का डबरा गल्ला व्यापारी संघ के लोगों ने शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया है।
More Stories
“छोटे व्यवसायियों के लिए खुशखबरी: दीपावली पर कर मुक्त होंगे मिट्टी के दीपक”
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
शहर के बाजारों में छाई दीपावली की रौनक