मध्य प्रदेश नर्सेज एसोसिएशन 11720 के आन्दोल को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक सूचना का प्रचार प्रसार रोकने के संबंध में नर्सेज एसोसिएशन मध्य प्रदेश की जबलपुर जिला अध्यक्ष हर्षा सोलंकी की ने की अपील।
हर्षा ने अपनी अपील में कहा है, की आप सभी आदरणीय को सूचित किया जाता है,की नर्सेस एसोसिएशन 11720 के चल रहे आंदोलन को लेकर कुछ सर्राती तत्वों द्वारा भ्रमण खबर फैलाई जा रही है, कि नर्सेस एसोसिएशन 11720 mp
की हड़ताल खत्म हो गयी है, और यूनियन की पूरी 6 मांगे मान ली गई है जो कि झूठ और भ्रामक है,में हर्षा सोलंकी अध्यक्ष नर्सेश एसोसिएशन मध्यप्रदेश 11720 जिला जबलपुर आप सभी से कहना चाहती हु की आप सभी किसी भी भ्रांति में ना आए नर्सेस एसोसिएशन मध्यप्रदेश 11720 mp ने अभी तक हड़ताल नही खोली है, एसोसिएशन ने केवल विरोद सप्ताह में प्रदर्शन किया है, नर्सेस एसोसिएशन के मांग पत्र पर 10 मांगो का उलेख है जिन्हें मानने के लिए सरकार की तरफ से अभी कोई पहल नहीं की गई है,हमारा आंदोलन जारी है, आंदोलन की आगामी रूपरेखा बनाने के लिए आज प्रदेश अध्यक्ष रेखा परमार की उपस्थिति में प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों की बैठक जबलपुर में संपन्न हुई है, जिस पर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किए गए हैं, जिन की रूपरेखा के विषय मे आगामी समय में आप सभी को अवगत होता रहेगा कृपया कर आप सभी किसी भी तरहाँ की भ्रामक खबरो में न आए हमारा आंदोलन मांगे पूरी होने तक जारी रहने वाला है।
हर्षा सोलंकी अध्यक्ष नर्सेस एसोसिएशन मध्यप्रदेश 11720 जिला जबलपुर
More Stories
“डॉ रुचि सिंह का हुआ असिस्टेंट प्रोफेसर पर चयन”
मड़वास, मझौली प्रखंड – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मझौली के संयोजक एवं मड़वास व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री कपिल केसरी अपने जन्मदिन पर सामाजिक सेवा का अद्भुत उदाहरण बने कपिल केसरी कन्या पाठशाला में स्टेशनरी वितरण एवं बजरंग चौक पर भंडारा आयोजन
रक्षाबंधन के अवसर पर मृदुल त्रिपाठी जी का पौधारोपण कार्यक्रम