मुकेश अम्बे रिपोर्टर




सोंडवा जिला अलीराजपुर
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल एवं भारतीय उद्यमिता विकास सस्थान EDI अहमदाबाद के सयुक्त प्रयास से सोंडवा ब्लॉक के 128 ग्राम के 72 पंचायतों में प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम ( SVEP )समूह की महिलावो को आत्म निर्भर बनाने हेतु अपने स्वयं का व्यापार व्यवसाय खोलने हेतु यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है ,जिसमे समूह की दीदी को उस व्यापार को और मजबूत बनाने एवं उनकी अच्छी आय अर्जित हेतु उनको कार्यक्रम के एनआरओ EDI द्वारा 3 दिन का प्रशिक्षण भी दिया जाता है ।
सोंडवा के ब्लॉक मेंटर श्री मुकेश अम्बे एवं SRLM के BPM श्री चंदन चांदवानी ने बताया की यह कार्यक्रम अलीराजपुर के सोंडवा ब्लॉक में ही चलाया जा रहा है ,जिसमे समूह जुड़ी दीदी या उनके परिवार के सद्स्य को अपने ही गांव में मांग आधार पर व्यापार खोलने हेतु उन्हें ऋण दिया जाता है ,जिससे वह अपना व्यापर खोलकर ,अच्छी आय अर्जित कर अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूर बना सके ।
अभी तक इस कार्यक्रम अंतर्गत लगभग 550 से ऊपर समूह की दीदी यो अपना स्वयं व्यापार खोलने हेतु ऋण दिया जा चुका है ,जिसमे बहुत सी दीदी अपनी अच्छी आय अर्जित कर रही है ऐसे ही एक समूह की मीना खरत है जिसने अपने गांव छोटा हथवी में MP ऑनलाइन कियोस्क खोकर आत्म निर्भर बनकर एक अच्छी मिसाल कायम की है ।
मीना दीदी ने अपने ही घर पर छोटा सा व्यापार सुरु किया है ,,जिससे वह लोगो को सुविधा के साथ साथ अपनी अच्छी आय प्राप्त कर रही है ।
उन्होंने ने आजीविका मिशन के SVEP कार्यक्रम को धन्यवाद भी दिया है ।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश