पं संदीप शर्मा रिपोर्टर




*एक माह पूर्ण करने जा रही प्रतियोगिता*
कटनी। प्रागेतिहासिक काल से लेकर ब्रिटिश शासन के पूर्व तक कटनी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में आज की प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों को जानकारी हासिल हो रही है। जिसमें प्रतिभागी इस अवधि में कटनी के विभिन्न परिवेश में हुए परिवर्तन के बारे में बारीकी से जान रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 8 मई से प्रारंभ हुई यह प्रतियोगिता अपने पहले माह की अवधि पूर्ण करने जा रही है।
*वन्य प्राणियों और जैव विविधता से रूबरू हुए प्रतिभागी*
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता के माध्यम से कटनी वन मंडल, यहां पाए जाने वाले वन्य प्राणियों व जैव विविधता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई। प्रतिभागियों ने कटनी वन मंडल, इसके अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र, पेड़ों, शाकाहारी और मांसाहारी वन्य प्राणियों, सरीसृप, पक्षियों, जलीय जीवों से लेकर कीट पतंगों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस विषय पर आधारित प्रश्नोत्तरी का सही उत्तर देकर और रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के उपरांत 4 विजेता चुने गए। जिनमें स्वाति रैकवार मदन मोहन चौबे वार्ड प्रथम, वंदना बगड़िया स्टेशन रोड द्वितीय, साधना राय बाकल तृतीय और संदीप कुमार त्रिपाठी दुबे कॉलोनी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
More Stories
कटनी माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में हरियाली तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज उत्सव 25 जुलाई को स्काईलाइट रेस्टोरेंट नई बस्ती में बड़ी धूमधाम से माना गया
विजयराघवगढ़ न्यूज़ | नन्हवारा रोड पर भू-माफियाओं की अवैध प्लॉटिंग का मामला उजागर
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*