राम नरेश रिपोर्टर








सड़क की मांग खा लेकर ग्रामीणों ने दी चेतावनी आंदोलन करवे की
यह खबर ग्राम महुआटोला से है ब्लॉक अजयगढ़ जिला पन्ना मध्य प्रदेश यहां के ग्रामीणों ने बताया है कि हम लोग काफी दिनों से परेशान हैं हमारे यहां सड़क नहीं हैं हमारे गांव में लगभग 500 की आबादी है बरसात में हमारा निकलना मुश्किल होता है अगर बरसात में कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो यहां कोई वाहन भी नहीं आ सकता है हमारे घर के बगल से उत्तर प्रदेश की नहर बह रही है और हमारे दूसरी ओर वन विभाग लगा हुआ है हम लोगों के गांव में सड़क नहीं हैं हम रोड के लिए परेशान हैं कई बार जनप्रतिनिधियों से हम लोग आवेदन दे चुके हैं और निवेदन कर चुके हैं लेकिन हम लोगों की आज तक किसी ने नहीं सुनी
महुआ टोला के ग्रामीणों ने बताया है कि हम लोगों को अगर इस बार रोड नहीं बनी तो हम 2023 के विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे वोट नहीं डालेंगे अगर रोड नहीं तो वोट नहीं इस तरह के नारे लगाए
खनिज मंत्री ने आश्वासन दिया था रोड बनवाने के लिए लेकिन आज तक नहीं बनवाया जनप्रतिनिधि आते हैं वोट मांगने के लिए लेकिन वोट लेकर चले जाते हैं किसी ने भी हमारे रोड की सुध नहीं ली
महुआ टोला के ग्रामीणों ने मीडिया के समझ आकर अपनी आपबीती बताई उन्होंने कहा है हमें मीडिया पर पूरा भरोसा है कि हमारी मांगे जरूर जनप्रतिनिधि और मुख्यमंत्री तक पहुंच जाएंगे
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल