अभिषेक नायक रिपोर्टर









कटनी जिले बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत निमास रामपुर मे महिलाओं से भरवाये नारी सम्मान योजना के फॉर्म कहा काग्रेस सरकार बनते ही हर माह मिलेगे 1500 रुपए
स्लीमनाबाद काग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पं श्री प्रदीप त्रिपाठी ने कहा कि बड़ी संख्या में महिलाओं में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरने के लिए उत्साह देखा जा रहा है। क्योंकि जनता भी समझ चुकी है आने वाला कल कांग्रेस का होने वाला है और प्रदेश की जनता भी बीजेपी के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार 23 से60 तक बहनो को लाभ दे रही है और हमारी काग्रेस की सरकार 18 से 60तक की महिलाओ को नारी सम्मान योजना का लाभ देगी
इस अवसर पर कांग्रेस के स्लीमनाबाद ब्लॉक अध्यक्ष एवं स्लीमनाबाद क्षेत्र क्रमांक3 से जिला पंचायत सदस्य पं श्री प्रदीप त्रिपाठी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बन रही है। हमारे पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी द्वारा पहले ही प्रदेश की जनता के लिए 5 सौगाते दे दी हैं।
कांग्रेस की सरकार बनते ही हमारी सरकार द्वारा जनता के लिए सिलेंडर जो आम आदमी की गले की फांस बन चुका है उसे ₹500 में उपलब्ध कराएंगे। पुरानी पेंशन योजना जो भाजपा के कार्यकाल में बंद हो गई है उसे भी चालू की जावेगी। साथ ही महिलाओं के लिए नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रुपए प्रदेश की महिलाओं को दिए जावेंगे।
इस अवसर पर आनंद नायक,संजू नायक, उपसरपंच संतोष पटेल,गंगाराम आदिवासी, भूरा आदिवासी, सहित बड़ी संख्या में रामपुर की महिलाये उपस्थित रही।
More Stories
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*
झिंझोटा में श्री शिवमहापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान का समापन, 16301 शिवलिंग का हुआ निर्माण विसर्जन, सोमवार को कोटेश्वरधाम तक कलश यात्रा
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन