पाटी-भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोविट -19 के अंतर्गत मध्यप्रदेश में टीकाकरण महा अभियान के अंतर्गत आज पाटी तहसील के ग्राम पंचायत चौकी मै टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आज 70 का टीकाकरण का टारगेट दिया था लेकिन टारगेट से ज्यादा 84 का टीकाकरण किया गया टीकाकरण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सहायका , आशा कार्यकर्ता , नर्स , शिक्षक , जन अभियान परिषद के सदस्य , पटेल , सरपंच , समुह के सदस्य , पटवारी , सचिव सामाजिक कार्यकर्ता आदि के सहयोग से लक्ष्य से ज्यादा वेक्सीन लगाई गई और ग्राम पंचायत की तरफ से सभी वैक्सीनेशन करवाने वालों को मास्क व प्रमाण पत्र दिए गए एवं एकेत्रि सेवा समिति के द्वारा सभी को स्वल्पाहार मैं बिस्किट वितरित किए गए।
पाटी से दिपक मालवीया की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..