किरण रांका रिपोर्टर



*तुम चलो तो हिंदुस्तान चले*
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से एक अंतरराष्ट्रीय अभियान G20 व Y20 के कार्यक्रम श्रंखला के अंतर्गत
*”Health Well-bing and sports, agenda for youth “*
( स्वास्थ्य कुशलता एवं खेल, युवाओं के लिए एजेंडा ) नामक थीम पर अखिल भारतीय स्तर पर ब्रम्हाकुमारी को साथ लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है।
देश की सभी दिशाओं में Y20 कार्यक्रम के सफल आयोजन के उत्साहवर्धक प्रयास किए गए,
Y20 के इन कार्यक्रमों का 11 जून दिन रविवार को फ्लैगशिप इवेंट सुबह 6:00 से 8:00 *”walk to peace* ” के नाम से भारत के सभी कोनों में एक ही दिन एक ही समय पर आयोजित किया गया।
आष्टा शहर में भी यह कार्यक्रम बहुत ही उत्साह के साथ किया जिसमें हमारे युवा भाई बहनों ने इस विश्व शांति की यात्रा के पुनीत कार्य में उमंग उत्साह से बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे हमारे अतिथिगण :
विधायक रघुनाथ सिंह जी मालवीय,
टीआई पुष्पेंद्र सिंह जी राठौर
नगर पालिका अध्यक्ष राय सिंह जी मेवाड़ा,
16 न. वार्ड पार्षद रवि जी शर्मा
इंडियन फिटनेस अकैडमी कोच राकेश जी मेवाड़ा
फुटबॉल कोच कुशल पाल लाला
समाजसेवी शेष नारायण जी मुकाती
*यात्रा का उद्देश्य* – युवाओं में विश्व शान्ति एवं सदभावना का अलग जगाना,
मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना,
सामाजिक समावेश को बढ़ावा देना,
सकारात्मक परिवर्तन के लिए प्रेरित करना,
शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता।
शांति की यात्रा का शुभारंभ टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर जी एवं समाजसेवी शेषनारायण मुकाती जी ने हरी झंडी दिखाकर किया, इस यात्रा में सभी अतिथिगण भी सम्मिलित हुए।
यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई व शांति की यात्रा में कन्हैया लाल जी परमार ने सभी का हार फूल से स्वागत किया व शांतिलाल जैन ने सभी को ठंडा पिलाया।
यात्रा के समापन के पश्चात सभी युवा भाई बहनों को शांति सरोवर के ज्ञान कक्ष में बिठाया गया, उसी के साथ ब्रम्हाकुमारी वंदना दीदी ने सभी का स्वागत सत्कार शब्दों के द्वारा किया
विधायक रघुनाथ सिंह जी मालवीय ने भारत के प्रधानमंत्री जी की महिमा करते हुए कहा कि आज देश में कई कार्य जैसे अयोध्या राम मंदिर जैसे कई रुके हुए कार्यों को पूरा करने में दृढ़ता से सहयोग दिया तो कार्य सफल हुआ तो युवा भाई बहने यदि हम जो सोच ले वह करके दिखाएं तो हम भी भारत के युवा सफल युवा बन जाएंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष राय सिंह मेवाड़ा जी ने कहा कि युवा अर्थात वायु, वो एक ऐसी वायु है जो नकारात्मक विचार अपने जीवन से यदि निकाल दे तो इतना आगे जाएगा जिससे देश में शांति का एक परचम लहराएगा अतः सभी युवाओं को वायु के प्रवाह की तरह हर पल आगे बढ़ते रहना है।
ब्रम्हाकुमारी नीलिमा दीदी ने संस्था के कार्यो कि गति विधियों से सभी को अवगत कराया व उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य हम ईश्वर को साथ में रखकर करेंगे तो वह कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी, जीवन में पॉजिटिव होना अनिवार्य है,मन के विचारों को भी हम जितना पॉजिटिव रखेंगे तो मन शांत रहेगा।
आष्टा की संचालिका ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी ने सभी अतिथि गण एवं युवाओं का आभार व्यक्त किया। व सभी कों स्वलपाहार वितरित किया गया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल