हरदा /रहटगाॅव-: दहेज में कार ना मिली तो बहू की गला घोटकर कर दी हत्या
रहटगांव- ससुराल वाले ही निकले नवविवाहिता के कातिल दहेज के लालच में गला घोटकर की हत्या, हत्या को छुपाने के लिए फांसी का नाम लेते रहे आरोपी, ज्ञात हो कि मामला रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम फुलड़ी का है। जहां सोमवार देर शाम नवविवाहिता नेहा गौर पति मुरारी गौर उम्र 23 वर्ष की ससुराल वालों ने मिलकर गला घोट कर हत्या कर दी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की तो जांच में पाया कि मृतिका के ससुर गौरी शंकर गौर सास कुसुम बाई गौर ननंद राजंती गौर और पति मुरारी गौर ने घर में रखी रस्सी से गला घोट कर नवविवाहिता की हत्या कर दी।
हत्या को छुपाने के लिए फांसी का नाम लिया।
थाना प्रभारी मनोज कुमार उइके से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि ससुराल वालों ने पहले तो नवविवाहिता की गला घोट कर हत्या कर दी और फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए फाँसी का नाम दिया। क्योंकि पुलिस जब पहुंची तब युवती फांसी की अवस्था में नहीं थी नीचे शव को लेटा दिया गया था।
ज्ञात हो कि बरखेड़ी निवासी नेहा गौर उम्र 23 वर्ष की शादी 31 जनवरी को फुलड़ी निवासी मुरारी गौर के साथ हुई थी। लड़की के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि शादी के बाद से ही मुरारी के परिवार वाले दहेज में कार की मांग कर रहे थे ।
उसी बात को लेकर प्रतिदिन वे नेहा को परेशान करते थे।
जिस दिन नेहा की हत्या हुई उस दिन नेहा के माता-पिता को भी दोपहर में बुलाया था।
परंतु दहेज को लेकर जब नेहा के परिवार वालों ने मना कर दिया तो चारों आरोपियों ने मिलकर नेहा की गला घोट कर हत्या कर दी।
एसडीओपी आकांशा तलया ने जानकारी देते हुए बताया कि चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही पुलिस ने
चारो आरोपियों पर दहेज हत्या के प्रकरण में धारा 304 बी और 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍️
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त