पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

*बाकल में बस स्टैंड के लिए भूमि चयन करने एसडीएम को दिए निर्देश, जिससे सड़क किनारे न उतरे सवारियां*
कटनी। खाद न मिलने की शिकायत सामने पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई। विगत दिवस रीठी में आयोजित किसानों की ब्याज माफी कार्यक्रम के दौरान ग्राम पटेहरा निवासी सुद्धू लोधी पिता भागीरथ लोधी द्वारा खाद न मिलने संबंधी शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तत्काल सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग को खाद उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर उक्त किसान को डीएपी 5 बोरी, यूरिया 5 बोरी और जिंक 2 पैकेट उपलब्ध कराए गए।
*हादसे की आशंका रोकने किए इंतजाम*
बाकल में सड़क किनारे बस से यात्रियों को चढ़ाने उतारने के मद्देनजर हादसे की आशंका के संबंध में जानकारी सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसकी रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी बहोरीबंद द्वारा नायब तहसीलदार बाकल को बस स्टैंड बाकल के लिए भूमि चयनित करने निर्देशित किया गया। साथ ही दुर्घटना की आशंका की रोकथाम के लिए वर्तमान बस स्टैंड बाकल का लगातार निरीक्षण करने निर्देशित किया गया। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार द्वारा बस स्टैंड का निरीक्षण किया जा रहा है और थाना प्रभारी को भी सतत निगरानी बनाए रखने कहा गया है।
More Stories
कटनी माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में हरियाली तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज उत्सव 25 जुलाई को स्काईलाइट रेस्टोरेंट नई बस्ती में बड़ी धूमधाम से माना गया
विजयराघवगढ़ न्यूज़ | नन्हवारा रोड पर भू-माफियाओं की अवैध प्लॉटिंग का मामला उजागर
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*