विकास कोरी रिपोर्टर



लोकेशन सागर
19=6=2023
सुरखी विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद बिलहरा के वार्ड क्रमांक 01 से पार्षद पद का चुनाव जीते कमलेश सौर आज सागर कार्यालय पहुंचे। उन्हें जीत की बधाई देकर मुंह मीठा कराया। ये BJP के विकास की जीत है। आगे भी भारतीय जनता पार्टी ही जितेगी सभी लोग का कहना है जिसमें सभी लोग सामिल हुए संतोष पटेल मनीष गुरु बब्बु सिंह राजपूत राघव सिंह कुसुमगढ़ कृष्ण कुमार अहिरवार बिजय अहिरवार और सभी लोग सामिल हूए
More Stories
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*