

लोकेशन / सीहोरा
दिनांक 29/06/23
जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी
स्लंग/ सागर जिला के थाना राहतगढ़ कि चौकी सीहोरा में
दिनांक 28.06.23 को गस्त के दौरान चौकी प्रभारी शशिकांत गुर्जर को ग्राम सीहोरा मे घर मे चोर घुसने की सूचना की मिली सूचना मिलते ही चौकी स्टाफ कार्य स. उ. नि संतोष मरावी, आर0 1018.313.830 के अभिषेक अहिरवार ग्राम सीहोरा के घर पहुंचकर अभिषेक के परिजनो की मदद से व हम स्टाफ के घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा और उससे नाम पता पूछा जिसने अपना नाम विकास पिता प्रकाशचंद जाटव उम्र 23 वर्ष निवासी सदर 14 मोहाल गुरुगोविन्द्र सिह वार्ड सागर का बताया गया बाद फरियादि अभिषेक अहिरवार से पूछताछ कि घर से कोई चीज तो चोरी नही हुआ तब अभिषेक ने बताया एक पुराना बिना सिम का की पैड मो. फोन माइक्रोमैक्स कंपनी का व 500-500 के दो नोट हल्दी लगे हुये तकिये के नीचे रखे थे नहीं है। फिर विकास की तलाशी ली गई जो विकास की जेब से माइक्रोमैक्स मो. फोन 500-500 रूपये के दो नोट हल्दी लगे हुये व 2 अन्य मो. फोन व 100 के तीन नोट मिले फिर विकास से उक्त मो. फोन व रूपये के विषय मे पूछताछ किया • जिसने दो अन्य जगह भी चोरी करना स्वीकार किया। बाद विकास को हम स्टाफ की मदद से चौकी लेकर आया फरि. अभिषेक की ओर से अप० क्र0 0/23 धारा 457,380 विकास के विरूद्ध अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया आरोपी से एक काले रंग का की पैड मो. फोन जियो कम्पनी का पुराना कीमती करीबन 700/- रूपये, एक नीले रंग का की पैड मो. फोन निकटेल कम्पनी का पुराना इस्तेमाली कीमती करीबन 600/रूपये एक माइक्रोमैक्स कम्पनी का की पैड मो. फोन पुराना इस्तेमाली कीमती करीबन 400 रूपये व 500 के दो नोट और 100 के तीन नोट एंव एक लोहे का पुराना जैक कीमती करीबन 600/- रुपये का जप्त की गई, कुल 3600 रुपये। बरामद किया गये
आरोपी विकास को जे. आर पर माननीय न्यायालय जे. एम. एफ. सी कोर्ट सागर मे पेश किया गया जो आरोपी केन्द्रीय जेल सागर मे परिरूध्द है।
आरोपी की गिरफतारी मे चौकी प्रभारी सिहोरा शशिकांत गुर्जर, कार्य.स.उ.नि संतोष मरावी, प्र0 आर0 19 विनोद विश्वकर्मा, आर0 347 अखलेश साहू, आर0 1018 काशीराम अहिरवार, आर0 313 हिमान सिह, आर0 830 नरेन्द्र कुमार, आरक्षक चालक अखलेश ताम्रकार की अहम भूमिका रही है।
More Stories
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*
भारतीय जनता पार्टी के राज में निरंकुशता और तानाशाही चरम पर है – राजीव गुजराती
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*