ब्यूरो चीफ युवराज मंडलोई

कुक्षी ग्राम भवरिया स्थित श्री गौड़ सेहरा ब्राह्मण समाज के कुल देवी संस्थान में मां योगेश्वरी देवी के मंदिर निर्माण के लिए परम पूज्य श्री योगेश जी महाराज बालीपुर के कर कमलों से विधी विधान के साथ भूमि पूजन मां योगेश्वरी देवी के साधकों और समाजजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सर्व श्री दिनेश जी मण्डलोई, श्री मांगीलाल जी भोपे, श्री रामेश्वर जी भार्गव, श्री संजय जी जोशी,श्री मनोहर जी मण्डलोई, श्री अनिल जी जोशी,श्री राजू जोशी, श्री सुनील जी मण्डलोई,श्री रविशंकर जी भोपे, गोलू पंडित जी,आचार्य प्रदीप जी मण्डलोई बंटी ,श्री मधुसूदन जी मण्डलोई, पंडित गंगेश मण्डलोई,श्री गोपाल जी जोशी आदि शामिल थे। भवरिया कुक्षी से संभागीय ब्यूरो चीफ युवराज मंडलोई की खास खबर
More Stories
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*