मुकेश अम्बे रिपोर्टर



ओझर में हिंदू जागरण मातृ शक्ति समिति एवं शकल हिंदू समाज समिति द्वारा श्रावण मास के अवसर पर तीन दिवसीय रुद्राक्ष शिवलिंग अभिषेक एवं पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन का कार्यक्रम 23 जुलाई से 25 जुलाई तक श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर शिव टेकड़ी पर किया जाएगा जिसको लेकर महिलाओं द्वारा बैठक आयोजित कर 21000 रुद्राक्ष से शिवलिंग निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया आयोजन समिति के मातृशक्ति ने बताया है कि 23 जुलाई से 25 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक रुद्राक्ष शिवलिंग अभिषेक तथा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं पूजन किया जाएगा जिसने प्रतिदिन 11 जोड़ें के साथ नगर की मातृशक्ति पूजन अर्चन करेगी साथ ही प्रतिदिन संत महात्माओं के आशीर्वाद प्रवचन भी होंगे
नेपाल से बुलाए गए हैं 21000 रुद्राक्ष
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि नेपाल से 21000 रुद्राक्ष बुलाए गए हैं जिससे 4 फीट का रुद्राक्ष शिवलिंग बनाया जाएगा जिस पर प्रतिदिन रूद्र अभिषेक होगा 23 जुलाई को बेटी पूजन 24 जुलाई को धर्म ग्रंथ पूजन एवं 25 जुलाई को वृक्ष पूजन का कार्यक्रम रहेगा
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल