महेश गढ़वाल रिपोर्टर





अलीराजपुर,
*आज पटवारी संघ मध्यप्रदेश जिला अलीराजपुर की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन मालवई स्थित मां मालवई माता मंदिर पर रखी गयी।*
*बैठक मे मध्यप्रदेश पटवारी संघ की वर्षो पुरानी अटकी मांग वेतनमान को लेकर प्रांतीय आव्हान और निर्णय पर मंथन चर्चा कर कल 9 जुलाई रविवार उज्जैन मे होने जा रहे संभागीय सम्मलेन मे शामिल होने की रणनीति बनी।*
*जिलाध्यक्ष नितेश अलावा द्वारा बताया गया की पिछले दिनों भोपाल प्रांतीय कार्यालय मे प्रांतीय अध्यक्ष से लम्बी चर्चा और शासन के जिम्मेदार मंत्रियो से सकारात्मक चर्चा पश्चात जल्दी ही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मे माननीय मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार पटवारी संघ की महापंचायत होने वाली है, जिसमे 19000 हजार पटवारी अपनी मांगो को लेकर शामिल होंगे।*
*पटवारी संघ की जिला स्तर की बैठक मे जिलेभर से आये संघ के पदाधिकारीयों ने जिला स्तरीय की समस्याओ को लेकर बात रखी जिसमे वरिष्ठ अधिकारी का रवैया ठीक न होना बताया।*
*वर्तमान मे चल रही पटवारी संघ की आंशिक हड़ताल जिसमे सभी तकनिकी ऑनलाइन कार्य बंद है,बारे मे बताते हुऐ बताया की जो पटवारी तहसील ग्रुप से नहीं हटे वो तत्काल हट जाये और प्रांतीय आव्हान का पालन कर जिला संघ को हड़ताल मे मदद करेंगे।*
पटवारियों ने माँ मालवई से पटवारी के प्रति सकारात्मक वरिष्ठ अधिकारी और शासन रहे ये मांगे पुरी हो उसके लिए प्राथना की,और मांग पुरी न होने पर आगे सद्बुद्धि यज्ञ करने की बात कही।
बैठक मे किशोर बैरागी,नरेंद्र भवर, पद्मलाल जमरा,राधु जमरा,भूरसिंह डावर,पूरनसिंह ठकराव,राजू चौहान,नवलसिंह डूडवे, बालू सिंह डावर,दिलीप ओहरिया,संदीप चौहान,अनीता सीताराम चौहान,नीलेश्वरी चौहान,नीलम अंकलेश चौहान, मंजुला जमरा, शारदा डावर,राधा कनेश,नीलम संगीता गूथरिया,निशा बघेल,नीलम कनेश,जीतेन्द्र डूडवे,कुंवरसिंह चौहान,दिनेश अलावा,करमसिंह तोमर,सुरेश पिपलाज,मांगू सिंह चौहान,नितेश डावर,अभयसिंह चौहान,राजाराम मौर्य,कैलाश डावर,अनिल सोलंकी,प्रवीण भिड़े,गलसिंह नरगावा,अजमेर बन्दोंड़िया,मुकेश बघेल,शिवराम नींगवाल, रमेश चमेल्का,अरविन्द बामनिया,लक्ष्मण बघेल,दुलेसिंह डूडवे,सहित काफी संख्या मे पटवारी शामिल हुऐ।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश