महेश गणावा रिपोर्टर







SDOP नीरज नामदेव में थाना अम्बुआ पर आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि थाना आम्बुआ पर दिनांक 07.07.2023 को फरियादी मुकेश पिता संतोष खण्डेलवाल उम्र 45 साल निवासी आम्बुआ सदर बाजार ने रिपोर्ट किया था कि दिनांक 06.07.2023 व 07.07.2023 की दरमियान रात मेरी दूकान के अन्दर रखे मोबाईल VIVO COMPANY के ANDROID मोबाईल MODEL NO. Y16- 1 नग, YO2 – 1 नग, Y33 01 नग, OPPO COMPANY के ANDROID मोबाईल MODEL NO. A57- 1 नग, A16E-1 नग, A17K 1 नग, व ONEPLUS MODEL NO. N2002 नग, REALME COMPANY का मोबाईल MODEL NO. C55-01 नग, NARJO 50i 01 नग, POCO COMPANY का मोबाईल MODEL NO. – C5001 नग, REDMI COMPANY का मोबाईल MODEL NO. 9ACTIVE – 01 नग, 12C- 01 नग, REDMI 10-01 नग, ITEL COMPANY के ANDROID मोबाईल MODEL NO. – A27 – 01 नग एवं ITEL COMPANY के KEY PED मोबाईल 02 नग कुल 17 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल चुरा कर ले गया है एवं नगदी 12 हजार रुपयें बिलों की फाईल कोई अज्ञात बदमाश दुकान की शटर का ताला तोडकर अन्दर घुसकर चोरी कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुये थाना अंबुआ पर अप. क्र 212/2023 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अलीराजपुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अलीराजपुर के द्वारा शीघ्र ही आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए जिसके पालन में एसडीओपी नीरज नामदेव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अंबुआ दिलीप चंदेल द्वारा 03 बालिग आरोपी व 01 विधि का उल्लंघन करने वाले बालक को गिरफ़्तार किया है जिनके कब्जे से 17 मोबाईल व नगदी 1290 व घटना मे प्रयुक्त 2 मोटर सायकल जप्त की गयी है।इस प्रकार आरोपीयो के कब्जे से कुल 17 मोबाईल क़ीमत तकरीबन 141500/रू. व नगदी 1290 रूपये व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल कितमी करीबन 160,000/-रू. कुल मश्रुका 302290/- रू. का जप्त की गई।
उक्त कार्य मे थाना प्रभारी उनि दिलीपसिंह चंदेल, सउनि मनीष कुमार, सउनि समीर खान, प्र.आर. 06 दिलीप सायबर सेल अलीराजपुर, आर. 411 पिन्कु, आर. 262 प्रेमसिह, आर. 42 राहुल सायबर सेल अलीराजपुर का सराहनीय कार्य रहा। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा उक्त सराहनीय कार्य हेतु सम्पूर्ण कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
More Stories
संपूर्ण विश्व को भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा मार्ग के सिद्वांतो पर चलना होगा
कूनो में चीता मित्र सत्यनारायण गुर्जर की नौकरी बहाल: चीतों को पानी पिलाने पर हटाया गया था ड्राइवर, विरोध के बाद बैकफुट पर आया मैनेजमेंट
शासकीय नवीन माध्यम शाला मोरडोंगरी कला में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश उत्सव एवं एफ.एन एल. मेला का कार्यक्रम किया गया