शकील खान रिपोर्टर


मनावर शकील खान।समस्त मध्यप्रदेश के खत्री मुस्लिम समाज की मिटिंग बैठक का आयोजन पाक कुरान शरीफ की तिलावत आयते करीमा पढ़कर मनावर में की
सदर जाकिर हुसैन खत्री नूरी और पूरी कमेटी ने मिलकर पूरे मध्यप्रदेश की खत्री मुस्लिम समाज को एकत्रित करके मीटिंग बैठक रखी जिसमें इटारसी हरदा होशंगाबाद सिवनी खंडवा धार बाग गोगावा खरगोन इंदौर डही भाबरा डेहरी गंधवानी जीराबाद अलीराजपुर धरमपुरी बाकानेर उमरबन दाहोद अन्य जगह से खत्री मुस्लिम समाज के लोग भारी संख्या में आए।बैठक का मौजू उद्देश्य एक ही शिक्षा तालीम सबके लिए जरूरी है जिसमें बच्चों की पढ़ाई पर जोर और गरीबो को घर के मकान या प्लॉट देने की मदद की घोषणा की गई मनावर शहर मैं मुस्लिम खत्री समाज के सदर जाकिर हुसैन खत्री नूरी जो कि पार्षद प्रतिनिधि है उनकी पत्नी मोहतरमा परवीन वार्ड क्रमांक 11 से पार्षद है। प्रदेश के अध्यक्ष जनाब मूसा जी कालंका को यह बात बताई कि हमारे शहर और हमारे इलाके में जो भी गरीब खत्री है उनको भी उनके भी कल्याण और सरकारी योजना के लाभ प्राप्त करवाने के लिए आप हम सबको कदम उठाना है मनावर में खत्री मुस्लिम समाज के 120 घर है।मध्यप्रदेश शासन और भारत सरकार की योजनाओं का लाभ खत्री मुस्लिम समाज को भी मिले साथ ही यह बात रखी गई कि मध्य प्रदेश में और दुनिया में मशहूर बाग कला प्रिंट के लिए मध्यप्रदेश शासन बाग कला बोर्ड बनाए जिसका अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा मुस्लिम खत्री समाज से हो ।इस मौके पर हाजी अब्दुल जब्बार चौधरी मुस्ताक अहमद इटारसी बाग प्रिंट अंतर्राष्ट्रीय विनर हाजी मोहम्मद यूसुफ हाजी अब्दुल रहमान मनावर मौजूद रहे।प्रोग्राम का संचालन जाकिर हुसैन खत्री नूरी ने कीया आभार मोहम्मद सिद्दीक खत्री द्वारा माना गया ।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल