प्रेस नोट
प्रकाशनार्थ _
मेहगांव विधानसभा के अमायन क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में *पं. राजीव कांकर जी(बापू)* *(जिला अध्यक्ष कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ भिंड एवम संभागीय प्रभारी ग्वालियर
)* ने अपनों के दुःख में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं सतत् जनसंपर्क किया प्रतिष्ठित लोगो से मुलाकात की।
21 जुलाई को ग्वालियर में माननीय प्रियंका गांधी जी की होने वाली विशाल जनसभा जिसमे संभाग और प्रदेश के सभी मुख्य नेतागण उपस्थित रहेंगे उसमे अधिक से अधिक संख्या में आमजन को पधारने की सभी क्षेत्रवासियों से अपील की एवं माननीय कमलनाथ जी के 5 मुख्य वादों को भी सभी ग्रामीण जनों को अवगत कराया जिसमे 100 यूनिट बिजली माफ 200 हाफ, नारी सम्मान योजना में महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने , गैस सिलेंडर केवल 500 रुपए में, किसानों का कर्ज माफ एवम् पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने संबंधित जानकारी सभी क्षेत्रवासियों को बताई।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां