


गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन,
जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन,
धरती कहती, अंबर कहते कहती यही तराना,
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना…
जी हा आज कल्याणपुरा मे शिष्यो ने बुलाया अपने गुरु श्री मान मोहनसिग जी रघुवंशी जी को ओर उनको ढोल के साथ समोरोह स्थल तक ले जाकर स्वागत किया शिष्यों द्वारा ऐसा स्वागत और शिष्यो की भक्ति देख कर गुरु जी अपने आंसू नही रोक पाए ओर हो गए भाव विभोर, ऐसा अद्भुत दृश्य आज के जमाने में कहा देखने को मिलता है गुरु जी ने राजवाड़े मे वॉलीबॉल का उठघाटन किया ओर गुरु जी ने शिष्यों को वॉलीवोल मैदान मे नेट ओर बोल भी शिष्यों को गिफ्ट मे दी ओर गुरुजी के सम्मान समारोह में 50 से भी ज्यादा शिष्य उपस्थित थे और सभी ने उनका स्वागत किया तथा गुरु के प्रति सम्मान के भावो को वयक्त किया ,उनके स्वागत में रविंद्रसिंह राठौड़, अभय घोडावत,सुभाष घोड़ावत, नरेश घोड़ावत,महेश सेठिया,मनोहर लाल सोनी, अनिल राठौड़, विजय घोड़ावत, रमण घोड़ावत,मुकेश मेहता,शांतिलाल सोनी,लक्ष्मण बामनिया,बाबूलाल छाजेड़,और भी अधिक संख्या में शिष्य उपस्थित थे संचालन प्रवीण जी सुराणा ने किया ।।।।।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल