Jaipur-प्रदेश की उच्च शिक्षा की परीक्षा को लेकर फैसला
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया ऐलान,
विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के स्नातक तृतीय अथवा अन्तिम वर्ष तथा फाइनल या टर्मिनल सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई के अन्तिम सप्ताह या अगस्त के प्रथम सप्ताह से ऑफलाइन आयोजित होंगी। इनके परिणाम 30 सितम्बर, 2021 तक जारी किये जाएंगे।
द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रोविजिन प्रमोट किया जाएगा,31 दिसम्बर तक स्थिति सामान्य होने पर करवाई जा सकेगी परीक्षा,ऑब्जेटिव विकल्प के आधार पर हो सकती है परीक्षा,परीक्षा अवधि को किया 1.30 घंटे,1 ही दिन में 2 पेपर आयोजित करवाने का निर्णय,50% प्रश्न Solve करने की परमिशन
News24x7india
Pawan Kumar Saini
6378781552


More Stories
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,
राज्य में पारदर्शी व डिजिटल सार्वजनिक उपापन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा सिंगल होलिस्टिक प्रोक्योरमेंट पोर्टल (SHPP) प्रमुख शासन सचिव, वित्त